महिला कर्मचारियों ने शिवराज सिंह का रिश्ता ठुकराया

भोपाल। सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक अधिकारी/कर्मचारी संगठन जिला सीधी की महिला कर्मचारियों ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित किया गया भाई बहन का रिश्ता ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि जो भाई हमारे हित में आए न्यायालय के निर्णय का विरोध करता हो, हम उसे भाई मानने से इंकार करते हैं। यह कहते हुए उन्होंने शिवराज सिंह के हिस्से की राखियां जल में प्रवाहित कर दीं। बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद को मप्र के बच्चों का मामा और मप्र की महिलाओं का भाई कहते हैं। 

रक्षाबंधन के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हिस्से की राखी सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक अधिकारी/कर्मचारी संगठन जिला इकाई सीधी द्वारा दिनांक 18.08.2016 को सूखा नदी में माधुरी सिंह जी के नेतृत्व में प्रवाहित की गई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग से अन्याय स्वरूप सपाक्स द्वारा निर्णय लिया गया था अब सपाक्स की महिलाए, बहने आज से शिवराज सिंह चौहान की बहने नही है। आज से हम भाई बहन का रिश्ता खत्म कर रहे है। जिस दिन माननीय न्यायालय का आदेश स्वीकार कर पदोन्नति मे आरक्षण समाप्त करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट से प्रकरण वापस लेते है उस दिन हम अपना भाई स्वीकार करेंगे।

सूखा नदी मे प्रवाहित राखी सोन नदी की सहायता से गंगा मां तक पहुंच जावेगी और गंगा मां माननीय पाखंडी भाई मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान को सद्बुद्धि प्रदान करेगी गंगा मां की प्रेरणा से पदोन्नति मे आरक्षण समाप्त करगें।

उपरोक्त कार्यक्रम में श्रीमती माधुरी सिंह, डॉ.वर्षा गौतम, चन्द्रमुखी सिंह, षिवांगी सिंह, प्रियंका, डॉ. रविषंकर मिश्रा ‘‘सरस’’, अजय श्रीवास्तव, अनुराग पाठक, अखिलेष गौतम, विनय मिश्रा, देवेन्द्र तिवारी, निदनकर पाण्डेय, डॉ. अरूण सिंह, विनोद दुबे, सुनील सिंह, राममोहन द्विवेदी, अखिलेस चतुर्वेदी, राघवेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, हितेस सिंह, राजेन्द्र सिंह, अवधलाल विश्वकर्मा सहित सैकड़ो सपाक्स समर्थक उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !