मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दादभाई मूल सिंह का निधन

भोपाल। दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे कांग्रेसी नेता एवं पूर्व विधायक दादाभाई मूलसिंह पीलघटा का दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर निधन हो गया। वो अस्पताल से तंदरुस्त होकर वापस घर आ रहे थे, कि तभी उन्हें हार्टअर्टक आया और उनका निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे। उनका जन्म 15 अगस्त को हुआ था। 

उनके परिवार के सदस्य योगेन्द्र सोनी ने बताया कि पूर्व विधायक को किसी बीमारी की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था। निजी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह अपरान्ह ट्रेन से रवाना होने के लिये अपने परिवार के सदस्यों के साथ स्टेशन पहुंचे थे जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।

उनका पार्थिव शरीर गुना ले जाया गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी दो बेटे और एक बेटी है।
पन्द्रह अगस्त 1943 में जन्मे मूलसिंह कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के बहुत नजदीकी थे और उन्होंने दो बार 1985 और 2008 में राघौगढ विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह सहित अनेक नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!