अब कार्यभारित कर्मचारी की तबादला नीति

भोपाल। मप्र शासन ने कार्यभारित कर्मचारियों की कई सारी तकलीफें एक साथ खत्म कर दीं हैं। अनुकंपा नियुक्ति की व्यवस्था के साथ अब तबादला नीति भी जारी कर दी गई है। यह आदेश सीबी पडवार उपसचिव सामान्य प्रशासन विभाग, मप्र शासन के हस्ताक्षर से जारी किए गए। 

31 अगस्त 2016 को जारी आदेश में लिखा गया है कि कार्यभारित एवं आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के स्थानांतरण विभाग द्वारा निर्धारित नीति के अनुसार किए जाएं। इस आदेश के बाद अब कार्यभारित कर्मचारियों के ​भी तबादले हो सकेंगे। 

आईएएस रमेश भंडारी को दी विदाई 
मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने कहा कि प्रशासनिक जिम्मेदारी को मुस्तैदी से निभाने वाले अधिकारी सभी के हृदय में सम्मानजनक स्थान बना लेते हैं। श्री रमेश भंडारी ऐसे ही एक अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने कार्य और दायित्व का बखूबी निर्वहन किया। मुख्य सचिव श्री डिसा आज मंत्रालय सभा कक्ष में मुख्य सचिव कार्यालय में उप सचिव श्री रमेश भंडारी के विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे। श्री भंडारी कलेक्टर छतरपुर पदस्थ किए गए हैं। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री डिसा ने श्री भंडारी को सम्मानित भी किया। समारोह में प्रमुख सचिव (समन्वय) मुख्य सचिव कार्यालय श्री सतीश मिश्र और अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!