धार के राजपरिवार की कलह थाने तक पहुंची, करण सिंह पर फर्जीवाड़े का आरोप

भोपाल। धार के राज परिवार की कलह अब पुलिस की चौखट तक आ पहुंची है। भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक करण सिंह पंवार पर उनकी ही बहन जयश्री देवकर ने आरोप लगाया है कि करण सिंह ने फर्जीवाड़ा करके उनके हिस्से की 29 बीघा जमीन बेच दी। जयश्री इन दिनों पुणे में रहतीं हैं। ये वही धार है जिसकी 'भोजशाला' पर हर साल विवाद होता है। यहां की प्राचीन और बहुमूल्य सरस्वती प्रतिमा आज भी अंग्रेजों के पास ही है। इस राज्य की स्थापना राजा भोज ने की थी। जिनके नाम पर एक शहर 'भोजपाल' बनाया गया जिसे आज भोपाल के नाम से जाना जाता है और यह मप्र की राजधानी है। 

उनकी बहन जयश्री ने आवेदन में बताया ग्राम इस्लामपुरा (पुराने बायपास के समीप) में खसरा नंबर 224, 232/3, 233, 249, 250, 257, 276, 279 हैं। माता की मृत्यु के बाद उनके हिस्से में 1/5 जमीनें आई थीं। वे 650 किमी दूर पुणे में रहती हैं। उनके बड़े भाई करणसिंह और छोटे हेमेंद्रसिंह उनकी जमीनों की निगरानी करते थे। आरोप है कि करणसिंह ने बगैर उन्हें जानकारी दिए कुल 29-30 बीघा जमीनें स्वयं की दर्शाकर बेच दीं। नोटिस देने पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। 

आयकर विभाग का नोटिस आने पर पहुंची धार
12 अगस्त को जयश्री देवकर को आयकर विभाग का करीब 3 करोड़ की रिकवरी नोटिस मिला, जिसके बाद वे शनिवार को धार आईं और थाने पर आवेदन दिया। पंवार पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। एसआई बीपी तिवारी ने कहा आवेदन पर जांच की जाएगी। प्रणामों के आधार पर आगामी कार्रवाई करेंगे। 

मामला न्यायालय में है: करण सिंह
इस मामले में आरोपी करणसिंह पंवार, पूर्व विधायक का कहना है कि मैंने सिविल कोर्ट में वाद लगाया है। इसमें प्रापर्टी से जुड़े सभी दस्तावेज संलग्न किए हैं। पॉवर ऑफ अटॉर्नी, बंटवारा समेत सभी के दस्तावेज हैं, जिन पर तीनों बहनों और दोनों भाइयों की सहमति और हस्ताक्षर हैं। मेरा जो भी जवाब है मैं कोर्ट में ही दूंगा। अन्यथा मुझमें और इज्जतदार परिवार के भीतर की बात को इस तरह उछालने वालों में क्या अंतर रहेगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!