
आयुक्त श्रीमती कियावत के निरीक्षण के दौरान बालिका गृह की अधीक्षिका श्रीमती कुजूर अनुपस्थित थीं। सूचना दिये जाने के बाद भी श्रीमती कुजूर उपस्थित नहीं हुई। इसके अलवा राशन पंजी, भंण्डार पंजी, दैनिक उपस्थित पंजी आदि पर प्रमाणीकरण और श्रीमती कुजूर के हस्ताक्षर नहीं किए गए थे। श्रीमती कुजूर का प्रभार विकास खण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्रीमती कीर्ति सिंह को दिया गया है।
सोशल मीडिया पर हमें ज्वाइन कीजिए
facebook @BhopalSamachar
twitter @bhopalsamachar
plus.google +Bhopalsamachar1
ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com