
इंदौर में 25 अप्रैल को शुभ-लाभ रेसीडेंसी रहवासी सीमेंट कंपनी के मैनेजर अजीत पिंगे ने बिल्डर संदीप श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत की थी। दरअसल, संदीप क्रेडाई मध्यप्रदेश का सचिव रह चुका है। वह स्वास्तिक बिल्डर्स का मालिक भी है।
संदीप से अजीत और उनकी पत्नी ने एक फ्लैट खरीदा था जिसे संदीप ने किसी दूसरे को भी बेच दिया था। इस तरह संदीप ने दो लोगों को एक फ्लैट बेचकर धोखाधड़ी की। जब बैंक अधिकारी फ्लैट की सर्च रिपोर्ट लेने पहुंचे तो पता चला कि उसमें पहले से कोई रह रहा है। बैंक अफसरों ने अजीत को इसके बारे में बताया तब संदीप की करतूत का पता चला। शिकायत के बाद पुलिस ने संदीप के खिलाफ 19 मई को केस दर्ज कर लिया। तब से पुलिस उसे तलाश रही है।