सीहोर में साम्प्रदायिक आग सुलगाने की कोशिश नाकाम

भोपाल। राजधानी से सटे सीहोर शहर में साम्प्रदायिक आग भड़काने की कोशिश नाकाम कर दी गई। पुलिस ने तत्काल उपद्रवियों को पकड़ा और सख्त कार्रवाई करते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। 

सीहोर कोतवाली पुलिस के अनुसार शहर के किसी व्हाट्सएप ग्रुप में समुदाय विशेष के विरुद्ध एक पोस्ट अपलोड कर दी गई थी। इसकी खबर लगते हुए समुदाय विशेष के लोग इकट्ठा होने लगे। सैंकड़ों की संख्या में एकजुट होकर वो थाने पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी दौरान साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई। 

टीआई अजय नायर ने बताया कि, एक दर्जन आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर लिया है और शहर में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। हालांकि, दोनों वर्गों के लोग अब शांत हैं। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों का कहना है कि शहर में किसी तरह से माहौल खराब न हो, इसके मद्देजनर चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। शहर में शांति है लेकिन एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !