
भोपाल जिले के थाना बैरसिया में एक किशोरी ने अपने साथ हुए गैंगरेप के एक महीने बाद मामला दर्ज कराया है। पीड़िता के मुताबिक उसने बदनामी के डर से किसी को घटना के बारे में नहीं बताया था, लेकिन लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद उसने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
मामले की जांच कर रही एसडीओपी वीणासिंह के अनुसार, करीब एक महीने पहले बैरसिया में एक 17 साल की किशोरी को घर पर अकेला पाकर छह लोगों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। छह आरोपियों में से एक आरोपी ईटखेड़ी स्थित फार्म हाउस पर हुई डकैती के आरोप में जेल में बंद हैं, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी चार आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।