
स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने कहा पहले चरण में 4 हजार व्यायाम शिक्षकों की भर्ती की जाएगी और अगले सत्र से हर स्कूल में एक व्यायाम शिक्षक आवश्यक रुप से होगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में स्पोर्ट्स टीचरों की भारी कमी है और यही कारण है कि स्कूल स्पोर्ट्स की गतिविधियों में पिछड़ते जा रहे है। इसी के मद्देनजर स्पोर्ट्स टीचर की भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है।
दिसम्बर में होने वाली 40 हजार शिक्षकों की भर्ती में 4 हजार शिक्षक व्यायाम के भी भर्ती होंगे और अगले सत्र से सभी स्कूलों में स्पोर्ट्स टीचरों की नियुक्ति कर दी जाएगी।