WhatsApp पर Chatting करती थी पत्नी, रोका तो दहेज एक्ट लगवा दिया

भोपाल। आप दिनभर नौकरी करने के बाद घर पहुंचे तो पत्नी मोबाइल पर चैट करती मिले, बच्चे बाहर धूल में खेलते मिलें, तो किसे गुस्सा नहीं आएगा। पत्नी के चैटिंग शौक के चलते घर बर्बाद हो रहा था। इस पर उसे डांट दिया। तो महिला थाने में पहुंच गई और 10 लाख रुपए दहेज मांगने की झूठी शिकायत कर डाली। 

यह शिकायत भाई (भोपाल अगेंस्ट इनजस्टिस) की बैठक में जहांगीराबाद निवासी राकेश दुबे ने की है। सेव इंडिया फैमिली की सहयोगी संस्था भाई के सदस्य जकी अहमद ने बताया कि सुमित कुमार उपाध्याय ने संस्था में आवेदन दिया है। वे यूएसए में एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी शादी भोपाल की छाया शर्मा से हुई थी। कुछ दिन बाद मतभेद के चलते लौटकर भोपाल आ गई। यहां सास, ससुर और पति के खिलाफ 498 ए सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज करा दिया। शिकायत में लिखा कि, 10 लाख रुपए दहेज मांगा गया।

सुमित ने कोर्ट में बताया कि उसकी वार्षिक आय 2 करोड़ रुपए है। तो वह 10 लाख रुपए के लिए प्रताड़ित क्यों करेगा। कोर्ट ने दस्तावेज देखने के बाद सबको अग्रिम जमानत दे दी है। सुमित के परिजनों ने भाई से मदद मांगी है।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!