जल्द से जल्द इंदौर छोड़ना चाहती थी नम्रता, इसलिए पकड़ी जबलपुर की ट्रेन | Vyapam Scam

भोपाल। व्यापमं घोटाले के सबसे सनसनीखेज एवं संदिग्ध हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। मेडिकल छात्रा नम्रता डामोर के एक दोस्त ने बताया कि वो किसी भी हालत में तत्काल इंदौर छोड़कर जाना चाहती थी। उसने फोन पर कहा था कि जो ट्रेन मिले उसका टि​कट दिला दो। वो ग्वालियर की ट्रेन पकड़ने के लिए निकली थी लेकिन ट्रेन जा चुकी थी, जबलपुर की ट्रेन आ रही थी तो उसी का टिकट ले लिया। याद दिला दें कि इसी केस की छानबीन के दौरान दिल्ली के पत्रकार अक्षय सिंह की संदिग्ध मौत हुई थी। सीबीआई अक्षय की मौत का रहस्य सुलझा नहीं पाई है। 

इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा नम्रता डामोर का शव 7 जनवरी 2012 को उज्जैन के शिवपुरा-भेरूपुर रेलवे ट्रैक पर मिला था। उज्जैन के तीन डाक्टरों के पैनल ने उसका पोस्टमार्टम कर हत्या की आशंका जताई थी लेकिन बाद में आत्महत्या का बताकर केस का खात्मा लगा दिया था। 

सीबीआई ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी और मेडिकल बोर्ड को मौत की वजह की रिपोर्ट देने को कहा था। हालांकि इसमें भी पेंच फंस गया। सूत्रों की माने तो मेडिकल बोर्ड ने भी हत्या और आत्महत्या दोनों की आशंका से इंकार नहीं किया है। 

एक ट्रेन गुजर चुकी थी 
जांच में सामने आया हैं कि नम्रता जिस ट्रेन से कूदी या ढकेली गई उसके बाद वो दूसरे ट्रैक पर जाकर गिरी। जहां से एक ट्रेन उसके ऊपर से भी गुजरी थी। हालांकि नम्रता जिस स्थिति में ट्रैक पर गिरी थी उससे गुजरने वाली ट्रेन से उसे कोई चोट नहीं पहुंची।

इधर मामले में उस युवती के बयान भी लिए गए है जो उस दिन नम्रता के साथ ट्रेन में थी। युवती के अनुसार नम्रता काफी परेशान थी और इधर-उधर घूम रही थी। उसने नम्रता को फोन पर बातचीत करते हुए भी सुना था। उसके अनुसार उस बातचीत के बाद वह कहां चली गई उसे भी पता नहीं था। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!