टीकमगढ़ में नवजात शिशु को जिन्दा जमीन में दफनाया | Tikamgarh News

टीकमगढ। जिले के थाना चन्देरा क्षेत्र में एक नौ माह के नवजात शिशु को जिन्दा जमीन में दफना दिया गया। गॉव से बाहर कब्र को लवारिस कुत्तो ने खोद डाला, कपड़ों में लिपटे शिशु के साथ कुत्ते छेडछाड कर रहे थे। पता चलने पर ग्रामीणे ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने नवजात शिशु को आनन फानन में सरकार अस्पाताल जतारा में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉ0 ने शिशु को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के अनुसार चन्देरा थाना क्षेत्र के ग्राम खुरमपुर मडोरी में गॉव के बाहर लवारिस कुत्ते एक कब्र को खोद रहे थे। जैसे ही ग्रामीणो की नजर पडी और मौके पर जाकर देखा। तो एक नवजात शिशु कपडा में लिपटा हुआ। जिन्दा कब्र में दफन था। जिससे कुत्ते छेडछाड कर रहे थे। लोगो ने इसकी सूचना डायल 100 को दी। मौके पर पहुॅची एम्बुलेंस पुलिस ने बिना देर किये। घायल अवस्था में नवजात शिशु को जतारा सरकारी अस्पाताल में भर्ती कराया। ड्युटी पर तैनात डॉ0 नें प्राथमिक उपचार किया। जिससे शिशु सचेत हुआ। इसके बाद डॉ0 ने जिला अस्पाताल टीकमगढ के लिये रैफर कर दिया। 

इस संबंध में अस्पताल जतारा के सर्जन डॉ0 सुरेश शर्मा ने बताया कि नवजात शिशु नौ माह का है। जिसका जन्म कुछ घण्टे पूर्व का है। जिसका वजन 2 किलो 400 ग्राम है। जो पूर्णरुप से स्वास्थ है। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पाताल के लिये रैफर कर दिया। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!