दिल्ली में अटक गई भोपाल की SMART CITY

नईदिल्ली। देश के पहले 20 स्मार्ट शहरों में शामिल मध्य प्रदेश के भोपाल शहर को स्मार्ट बनाने का प्लान अटक गया है। शहरी विकास मंत्रालय ने भोपाल स्मार्ट सिटी के प्लान में बदलाव पर अपनी असहमति जताई है, साथ ही उन सभी तर्कों को खारिज कर दिया है, जिनके आधार पर प्लान में बदलाव किया गया था। माना जा रहा है कि जल्द ही भोपाल प्रशासन को मंत्रालय इसकी अधिकारिक जानकारी भी दे सकता है।

शहरी विकास मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो भोपाल स्मार्ट सिटी के प्लान में बदलाब पर मंत्रालय ने यह आपत्ति उस समय उठाई, जब हाल ही में इस मुद्दे पर मंत्री और अधिकारियों के बीच चर्चा हुई। सूत्रों की मानें तो इस मामले पर मंत्रालय की साफ राय बनी, कि यदि भोपाल में ऐसा किया गया, तो देश के दूसरे शहरों से भी ऐसी मांगे उठने लगेगी। जो कि पूरे स्मार्ट सिटी प्लान के लिए खतरनाक होगी। हालांकि अधिकारिक सूत्रों की दावा है कि भोपाल स्तर से अभी भी मंत्रालय को राजी करने की कोशिशें की जा रही है। पर मंत्रालय अभी भी अपने रूख पर अड़ा हुआ है।

बता दें कि भोपाल स्मार्ट सिटी को लेकर यह विवाद उस समय खड़ा हो गया है, जब भोपाल प्रशासन ने स्मार्ट सिटी में चयन के बाद अपने प्लान को बदलने का फैसला लिया। साथ ही इसकी जानकारी शहरी विकास मंत्रालय को भेजी। हालांकि मंत्रालय का पहले से साफ मानना था, कि भोपाल का स्मार्ट सिटी में चयन उसके द्वारा सुझाए प्लान के आधार पर किया गया है। ऐसे में जब वह उस प्लान को ही बदल देगा, तो फिर वह अपनी पुरानी रैंक को कैसे बचा पाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!