जवाहर बाग में सक्रिय भूमिका निभाता था RSS का नेता

मथुरा। जवाहर बाग में हुई हिंसा के असली खलनायक की मौत हो चुकी है। डीजीपी ने खुद जवाहर बाग हिंसा के मास्टर माइंड रामवृक्ष यादव के मरने की पुष्टि की थी। लेकिन अभी भी इस हिंसा के कई आरोपी पुलिस को चकमा देकर लुका छिपी का खेल खेल रहे हैं। इसी में एक हैं आरएसएस नेता राजवीर सिंह, जिसकी तलाश में पुलिस दिन रात दबिश दे रही है, लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिल पायी है।

अब सामने आया है जबाहरबाग कांड के आरोपी आरएसएस नेता राजवीर सिंह का वीडियो, हालांकि यह वीडियो 6 माह पुराना है, इस वीडियो में राजवीर सिंह के साथ राम वृक्ष यादव, चन्द बोस, वीरेश, हरनाथ सिंह और सदर सीओ सजंय कुमार, सिटी मजिस्टेट विजय कुमार और सदर थानाध्यक्ष भी मौजूद हैं। इस वीडियो में राजवीर सिंह जबाहरबाग के अन्दर उद्यान विभाग के कटे पेड़ों के बारे मे अधिकारियों से कुछ कह रहा है। दो जून के बाद से ही आरएसएस नेता राजवीर सिंह फरार चल रहा है।

राजवीर पर आरोप है कि जबाहरबाग के अंदर माओवादियों को प्रशिक्षण देता था। लिहाजा राजवीर का जवाहर बाग में आना जाना लगा रहता था और आगरा में भी राजवीर सिंह लोगों को ट्रेनिंग देता था। मथुरा जबाहरबाग कांड के बाद से राजवीर सिंह गुप्त स्थान पर जाकर छिप गया है।गौरतलब है कि इस हिंसा में एसपी मुकुल द्विवेदी और एसओ फरह संतोष योदव शहीद हो गए थे जबकि दर्जनों लोग मौत की नींद सो गए थे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!