NITTTR: एक और नए घोटाले का खुलासा, CBI ने 21 ठिकानों पर छापे मारे

भोपाल। मप्र में तकनीकी शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं रिसर्ज करने वाली संस्था National Institute Of Technical Teachers Training And Research Bhopal में बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। सीबीआई ने इस संस्थान के पूर्व डायरेक्टर विजय अग्रवाल के 21 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। तमाम घोटाले निर्माण कार्यों के टेंडर में बताए जा रहे हैं। 

सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, भोपाल के पूर्व डॉयरेक्टर विजय अग्रवाल ने अपने पद का फायदा लेते हुए साल 2009 से लेकर 2014 तक कई गड़बडिय़ां की है। उन गड़बडिय़ों में निर्माण कार्य के नाम पर बड़ी रकम का गबन करना भी शामिल है। 

अग्रवाल ने संस्थान के ही कुछ अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बिना टेंडर जारी किए लाखों रुपए इधर से उधर कर दिए। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को सीबीआई ने रीवा स्थित विजय अग्रवाल सहित भोपाल में कुल 21 ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!