
सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्निकल टीचर्स ट्रेनिंग एंड रिसर्च, भोपाल के पूर्व डॉयरेक्टर विजय अग्रवाल ने अपने पद का फायदा लेते हुए साल 2009 से लेकर 2014 तक कई गड़बडिय़ां की है। उन गड़बडिय़ों में निर्माण कार्य के नाम पर बड़ी रकम का गबन करना भी शामिल है।
अग्रवाल ने संस्थान के ही कुछ अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर बिना टेंडर जारी किए लाखों रुपए इधर से उधर कर दिए। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शुक्रवार को सीबीआई ने रीवा स्थित विजय अग्रवाल सहित भोपाल में कुल 21 ठिकानों पर छापे मार कार्रवाई की है।