
प्रदेश में हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस से आए संजय पाठक और हर्ष सिंह को मंत्री बनाए जाने से संघ के कुछ नेता नाराज बताए जा रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद विभाग वितरण के पहले सीएम ने भोपाल में क्षेत्र प्रमुख अरूण जैन से मुलाकात कर अपनी बात रखी थी। बताया जा रहा है कि संघ के नेताओं के बुलावे पर सीएम आज दोपहर नागपुर पहुंचे। यहां संघ मुख्यालय हेडगेवार भवन में उन्होंने भैयाजी जोशी के अलावा कृष्ण गोपाल से भी मुलाकात की।
कृष्णगोपाल संघ और भाजपा के समन्वय का काम देख रहे हैं। सीएम ने संघ नेताओं को बताया कि पाठक और हर्ष सिंह को मंत्री किन कारणों से बनाया गया है। इसके अलावा हाल ही में संघ की पृष्ठभूमि से जुडे उज्जैन के भाजपा नेता दिवाकर नातू की चिट्ठी पर भी बात हुई। दिवाकर नातू ने हाल ही में संघ और भाजपा नेताओं को पत्र लिखकर पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे।