Morena में Minister की रैली से लौटी महिला का ब्लाउज फाड़ा | Jaibhan Singh Pawaiya

मुरैना। हांसई गांव से एक महिला अपने परिजन के साथ कैबिनेट मंत्री जयभान सिंह पवैया की रैली में ग्वालियर गई तो गांव में ही दो भाईयों ने मिलकर उससे मारपीट की और बेइज्जत करने की नीयत से उसका ब्लाउज फाड़ दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने सपेरा जाति की महिला की रिपोर्ट पर से नामजद आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा कायम किया है।

सात जुलाई को ग्वालियर में मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री पवैया आए थे। पहली बार मंत्री बनने के बाद ग्वालियर आने पर पवैया की रैली निकली थी। जिसमें शामिल होने मुरैना के हांसई गांव से कुछ लोग गए थे। उसमें सपेरा परिवारों के साथ महिलाएं भी गईं। रैली से लौटने की सुबह आठ जुलाई को हांसई गांव में बंटी उर्फ लाखन गुर्जर पुत्र सुंदर सिंह गुर्जर निवासी ग्राम हांसई थाना सिविल लाइन व उसके भाई पटवारी उर्फ दशरथ गुर्जर ने सपेरा महिला को गालियां दीं कि वह रैली में क्यों गई। 

आरोपी कांग्रेस के समर्थक बताए जाते हैं, जिनके बुलाने पर यह सपेरा परिवार पहले उनके नेता की रैली में नहीं गया था। यही उलाहना देते हुए दोनों भाईयों ने सपेरा परिवार की महिला का ब्लाउज फाड़कर उससे मारपीट की। सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला को मेडिकल परीक्षण कराया। फिर 10 जुलाई को इस मामले में जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें लाखन गर्जर व दशरथ गुर्जर आरोपी बने हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!