गिफ्ट में साड़ी लेने कोर्ट में तलाक का केस लगाया | Marital dispute

खरगोन। कोर्ट में चल रहे तलाक के केस में तब अनूठा मोड़ आ गया, जब पति ने अपनी पत्नी को मनपसंद साड़ी दिलाते हुए कहा कि तुम इसमें बला की खूबसूरत लगोगी। ये सुनते ही पत्नी की नाराजगी दूर हो गई और वो खुशी-खुशी पति के साथ घर चली गई।

जानकारी के मुताबिक, शहर के संजयनगर के रहने वाले संजू सोनी की शादी जैतापुर की रानू के साथ करीब तीन साल पहले हुई थी लेकिन करीब 8 महीने बाद ही दोनों में विवाद होने लगे और पत्नी मायके चली गई। रानू के मायके जाने के बाद भी जब पति उसे मनाने नहीं आया तो उसने कोर्ट में तलाक और भरण-पोषण का आवेदन दे दिया। पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे बिल्कुल समय नहीं देता है। शादी के बाद से ही उसे न तो कोई तोहफा दिया गया और न ही पति ने कभी तारीफ की। तलाक के इस मामले को न्यायाधीश दीपक चौधरी ने मीडिएशन के लिए सीजेएम कोर्ट में भेज दिया।

सीजेएम कोर्ट में मामला आने के बाद जज गंगाचरण दुबे ने पति संजू सोनी को आदेश दिया कि वो पत्नी के लिए साड़ी लेकर आए। जज के कहने पर संजू साड़ी लेकर आया, लेकिन रानू को वो पसंद नहीं आई। इस पर जज ने निर्देश दिए कि संजू पत्नी को बाजार ले जाए और उसे उसकी पसंद की साड़ी दिलाए। निर्देश के अनुसार दंपति मार्केट से साथ में साड़ी लेकर आए। इसके बाद कोर्ट में जज गंगाचरण दुबे के सामने संजू ने रानू को साड़ी दी और उसकी तारीफ करते हुए कहा कि तुम ये साड़ी पहनोगी तो बला की खूबसूरत लगोगी। ये सुनते ही पत्नी खुश हो गई और पति के साथ झगड़ा खत्म हो गया, जिसके बाद पत्नी खुशी- खुशी वापस अपने पति के घर लौटने को राजी हो गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!