प्रधानमंत्री के जनधन खाते बने काली कमाई का जरिया | Financial Crime

0
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी जनधन योजना के तहत खोले गए गरीबों के बैंक अकाउंट्स अब ब्लैक मनी सर्कुलेट करने का जरिया बन गए हैं। इन खातों के जरिए करोड़ों की काली कमाई यहां से वहां पहुंचाई जा रही है। गरीबी रेखा के नीचे दर्ज एक मजदूर के बैंक खाते की डीटेल्स ने आयकर विभाग क अधिकारियों को भी चौंका दिया है। इसके खाते से करोड़ों का मनी ट्रांसफर हो रहा है। चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब आईटी नोटिस के बाद मजदूर ने बताया कि उसे इन तमाम लेनदेन के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वो तो अपना खाता आॅपरेट ही नहीं कर रहा। 

इस मामले के सामने आने के बाद, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सरकारी और राज्‍य के मालिकाना हक वाले बैंकों को money muling के खतरों के प्रति आगाह किया है। RBI ने चेताया है कि एनडीए सरकार की प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोल गए ढेरों बैंक खाते इसकी चपेट में आ सकते हैं या शायद आ चुके हैं। 

कर्जदाताओं को बैंक के सिस्‍टम और इंक्रीमेंटल प्रोसेसेस की विफलता से अवगत करा दिया गया है। उन्‍हें यह भी हिदायत दी गई है कि वे काइट फ्लायर्स और पोंजी स्‍कीम चलाने वालों पर नजर रखें। Money mule दरअसल ऐसे पीड़‍ितों के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है जिनके बैंक अकाउंट के जरिए अवैध पैसा इधर-उधर किया जाता है। फर्जीवाड़ा करने वाले ग्राहकों को ईमेल, चैटरूम, जॉब वेबसाइट्स और ब्‍लॉग्‍स पर संपर्क करते हैं और उन्‍हें अपने बैंक अकांउट में कुछ कमीशन देकर पैसा मंगाने के लिए तैयार करते हैं।

अवैध पैसा money mule के अकाउंट में जमा कर दिया जाता है, जिसे पैसा किसी और money mule के अकाउंट में ट्रांफसर करना होता है। इससे एक चेन बन जाती है और आखिर में पैसा असली मालिक तक पहुंचता है। जब ऐसे किसी फर्जीवाड़े की रिपोर्ट होती है तो money mule पुलिस की जांच में निशाना बन जाते हैं, जैसा पंजाब‍ के मजदूर के साथ हुआ।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!