
सूचना दिए जाने के करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। जिस कारण शोरूम की ऊपरी मंजिल पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
हालांकि, नीचे के फ्लोर पर आग फैलने से पहले दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे उस हिस्से की गाड़ियां बच गईं।
आग लगने की इस घटना में शोरूम के पहले फ्लोर पर रखी गाड़ियां जल गईं। शोरूम मालिक के अनुसार आग के कारण करीब 75 से 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आ सकी है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल की जांच करने के बाद ही आग लगने के कारण का खुलासा हो सकेगा।