
पनागर विधायक इंदु तिवारी अपने परिवार के साथ महाआरती में शामिल होने जा रहे थे। सभी की गाड़ियों की तरह सिपाही ने उनकी गाड़ी भी रोक ली। इस पर गनमैन ने विधायक की पहचान बताई। इस दौरान कार रोके जाने से नाराज विधायक के दो समर्थक सिपाही मयंक पर टूट पड़े और उसके साथ जमकर मारपीट की। इस घटना के बाद सिपाही मौके से चला गया और अपने सीनियर को मामले की जानकारी दी।
सिपाही मयंक की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ धारा 353 का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वहीं जब इस मामले में विधायक इंदू तिवारी से पूछा गया तो उनका कहना था कि वो महाआरती में शामिल होने ग्वारीघाट गए थे, इस बीच सिपाही के साथ किसने मारपीट की इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।