मप्र में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश जारी

भोपाल। जून 15 से शासकीय विद्यालय खुलने के बाद शासन द्वारा प्रदेश भर मे ऱिक्त पडे शिक्षकों के पदों पर अतिथि शिक्षकों के पदो की भर्ती आदेश जारी नही हो ने से असमजस्य की स्थिती बनी हुई थी। पर राज्य सरकार ने आखिरकार 1 जुलाई से पूर्व अतिथि शिक्षकों की भर्ती के आदेश जारी कर दिये है। 

उक्त विषय पर अध्यापक मोर्चे के मनोज मराठे ने बताया की मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंञालय वल्लभ भवन भोपाल आदेश क्रमांक एफ 44-15/2010/20 भोपाल दिनांक 30-6-16के तहत विभागीय समसंख्या आदेश दिनाक 23-11-2010 एवं आयुक्त राज्य शिक्षा केनद्र के आदेश क्रमांक राशि के /मॉनिट/2013/4492 दिनाक 17,6,2013 द्वारा शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल, व हायरसेकेंड्री शालाओं मे शिक्षकों के विषयमान से स्वीकृत पदों मे से आदेश मे वर्णित कारणों से रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों से पूर्ति के आदेश अवर सचिव महोदय मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग श्री आरके डेकाटे जी के व्दारा दिनाक 30,6,2016 को जारी किया गया। 

उक्त आदेश मे पूर्व विभागीय आदेश के क्रम मे राज्य शासन की एतद् द्वारा पूर्व मे अंकित शर्तों के अधीन वर्ष 2016-17 हेतु शाला नियमित नियुक्ति होने तथा 15 अप्रैल 2017 तक रहेगी। उक्त आदेश जारी होने पर राज्य अध्यापक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश यादव, मीडिया सेल प्रभारी एचएन नरवरिया मनोज मराठे आदी ने राज्य सरकार का आभार माना। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!