
यह मामला रेलवे स्टेडियम कॉलोनी का है। जहां उसकी मां की सहेली ने पीड़िता को बांधकर पीटा और नशे की दवा देकर उसके साथ रेप करावाया। साथ ही, उसके प्राइवेट अंगों को चिमटे से दाग कर उसे घायल कर दिया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है। जुल्म की कहानी पर मेडिकल रिपोर्ट ने भी मुहर लगा दी है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी मां की सहेली उसे मुंडन के बहाने कुशीनगर ले गई और दो दिनों तक आदर-सत्कार करने के बाद उसे देह व्यापार के दलदल में धकेलना चाह रही थी। जब युवती ने मना कर दिया तो उसके हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर उसका रेप करवाया, फिर बेरहमी से प्रताड़ित किया गया और उसके बाद फिर मनाने की कोशिश की जाने लगी। युवती नहीं मानी और एक दिन चकमा देकर वहा से फरार हो गई। इस मामले की जानकरी होते ही पुलिस ने तत्काल मामाल दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।