
अभी तक दिल्ली मेट्रो के कश्मीरी गेट और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा मिलती है। अब जल्द ही मेट्रो के अंदर भी ये सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए विभाग ने टेक्नो सेट और पिंग नेटवर्क के साथ एमओयू साइन किया है। साल के अंत तक ये सुविधा यात्रियों को मिल सकती है।
जानकारी के मुताबिक ट्रेन के अंदर इंटरनेट की सुविधा के लिए एक खास ऐप्लिकेशन तैयार किया जाएगा, जिससे नजदीकी लोकेशन की भी जानकारी मिलेगी। टेक्नो सेट ने दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में फ्री वाई-फाई सुविधा दी हुई है।