अब दिल्ली मेट्रो में भी फ्री वाई-फाई

नईदिल्ली। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले इंटरनेट यूजर्स के लिए गुडन्यूज है। अब उन्हे चलती हुई मेट्रो ट्रेन में भी वाई-फाई सुविधा मिलेगी। योजना पूरी तरह से तैयार है और जल्द ही अमल में लाई जाने वाली है। 

अभी तक दिल्ली मेट्रो के कश्मीरी गेट और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा मिलती है। अब जल्द ही मेट्रो के अंदर भी ये सुविधा मिलने जा रही है। इसके लिए विभाग ने टेक्नो सेट और पिंग नेटवर्क के साथ एमओयू साइन किया है। साल के अंत तक ये सुविधा यात्रियों को मिल सकती है।

जानकारी के मुताबिक ट्रेन के अंदर इंटरनेट की सुविधा के लिए एक खास ऐप्लिकेशन तैयार किया जाएगा, जिससे नजदीकी लोकेशन की भी जानकारी मिलेगी। टेक्नो सेट ने दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में फ्री वाई-फाई सुविधा दी हुई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!