
अठावले ने कहा कि दलितों को उनकी तरह बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए। इसके साथ ही अठावले ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मायावती ने अबतक बौद्ध धर्म क्यों नहीं अपनाया है।
अठावले ने गऊ रक्षकों द्वारा अपनाए जा रहे तरीके को गलत बताते हुए कहा, ‘यह बहुत गंभीर बात है। मैं गऊ रक्षकों से कहना चाहूंगा कि गऊ हत्या को रोकने के लिए कानून बना हुआ है। तुम लोग गाय की रक्षा करते रहो पर मानव हत्या क्यों ? अगर तुम लोग गऊ रक्षा करोगे तो मानव रक्षा कौन करेगा?’
मायावती पर निशाना: अठावले ने मायावती के लिए कहा, ‘मायावती ने अबतक बौद्ध धर्म क्यों नहीं अपनाया। अगर वह सच में अंबेडर को मानती हैं तो अबतक उन्हें बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए था। उन्होंने कई बार धर्म परिवर्तन की धमकी दी लेकिन अबतक हिंदू ही हैं। दलितों को बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए।’