इस कीमत पर नहीं होनी चाहिए गऊ रक्षा: मोदी के मंत्री ने कहा

नईदिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने गऊ रक्षा के मुद्दे पर बात की है। अठावले ने कहा कि गऊ रक्षा लोगों की जान की कीमत पर नहीं की जानी चाहिए। अठावले यहां गुजरात की बात का जिक्र कर रहे थे। गुजरात के ऊना में 11 जुलाई को कुछ गऊ रक्षकों ने मिलकर एक दलित परिवार की पिटाई कर दी थी। उस परिवार पर मरी हुई गाय की चमड़ी उतारने का आरोप था। अठावले ने यह बात इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में कही। 

अठावले ने कहा कि दलितों को उनकी तरह बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए। इसके साथ ही अठावले ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मायावती ने अबतक बौद्ध धर्म क्यों नहीं अपनाया है।

अठावले ने गऊ रक्षकों द्वारा अपनाए जा रहे तरीके को गलत बताते हुए कहा, ‘यह बहुत गंभीर बात है। मैं गऊ रक्षकों से कहना चाहूंगा कि गऊ हत्या को रोकने के लिए कानून बना हुआ है। तुम लोग गाय की रक्षा करते रहो पर मानव हत्या क्यों ? अगर तुम लोग गऊ रक्षा करोगे तो मानव रक्षा कौन करेगा?’

मायावती पर निशाना: अठावले ने मायावती के लिए कहा, ‘मायावती ने अबतक बौद्ध धर्म क्यों नहीं अपनाया। अगर वह सच में अंबेडर को मानती हैं तो अबतक उन्हें बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए था। उन्होंने कई बार धर्म परिवर्तन की धमकी दी लेकिन अबतक हिंदू ही हैं। दलितों को बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए।’

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !