मोदी जी ! भरे पेट और दरिद्र नारायण सेवा

Bhopal Samachar
राकेश दुबे@प्रतिदिन। भारतीय  जनता  पार्टी के विचार स्तम्भ पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचार अब सिर्फ किताबों में रह गये है  दरिद्र नारायण की सेवा का उनके संदेश का कितना पालन हो रहा है। इसकी बानगी मोदी का वर्तमान मंत्री मंडल है। हाल के विस्तार के साथ ही वहां करोड़पतियों की संख्या बढ़कर 72 हो गई है जबकि घोषित अपराधिक मामलों का सामना कर रहे मंत्रियों की संख्या 24 हो गई है। पिछले हफ्ते 19 नए मंत्री मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए थे जबकि पांच हटाए गए थे। अब मंत्रिपरिषद में 78 मंत्री हैं।

एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफोर्म्स (एडीआर) के मुताबिक मंत्रिपरिषद में शामिल किए गए नये मंत्रियों की औसत संपत्ति 8.73 करोड़ रुपए की है जबकि मंत्रियों की पूरी परिषद की औसत संपत्ति 12.94 करोड़ रुपए की है। एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार नए मंत्रियों में मध्यप्रदेश से राज्यसभा सदस्य एम जे अकबर के पास सर्वाधिक 44.90 करोड़ रुपये की घोषित संपत्ति है।अकबर जाने कहाँ कहाँ से यात्रा करते हुए भाजपा में आये हैं। दूसरे नंबर पर पीपी चौधरी (35- करोड़ रुपये) और तीसरे नंबर पर विजय गोयल (29.97 करोड़ रुपये) हैं, दोनों राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं।

एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले नये मंत्रियों में रमेश जिगाजीनागी, पुरुषोत्तम रूपाला, अनुप्रिया सिंह पटेल, महेंद्र नाथ, फग्गन सिंह कुलस्ते, राजेन गोहैन, एसएस अहलुवालिया, अर्जुन राम मेघवाल, सीआर चौधरी, मनसुखभाई लक्ष्मणभाई मडांविया और कृष्णा राज शामिल हैं।एडीआर के अनुसार 78 केंद्रीय मंत्रियों में नौ मंत्रियों ने उनके पास 30 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति होने की घोषणा की है जिनमें वित्त मंत्री अरुण जेटली (113 करोड़ रुपये), खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल (108 करोड़ रुपये) और बिजली मंत्री गोयल पीयूष वेदप्रकाश (95 करोड़) आदि शामिल हैं।

नए मंत्रियों में पर्यावरण मंत्री एवं मध्य प्रदेश से राज्यसभा सदस्य पूर्व संघ प्रचारक अनिल माधव दवे के पास सबसे अधिक  60.97 लाख रुपये की संपत्ति है। कुल छह मंत्रियों ने घोषणा की कि उनके पास एक करोड़ रुपये से कम की संपत्ति है।नए मंत्रियों में सात ने घोषणा की कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं। ऐसे में 78 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में ऐसे मंत्रियों की संख्या 24 है।मंत्रियों में 14 ऐसे हैं जो 12 वि पास या उससे भी कम पढ़े लिखे हैं| दरिद्र नारायण की ये कितनी सेवा करेंगे?
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।        
संपर्क  9425022703        
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!