कांग्रेस नेता की हत्या के विरोध में चौथे दिन भी देवरी बंद

राजस्थान। बारां जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के देवरी कस्बे में बीलखेड़ा डांग सरपंच पति कांग्रेसी नेता सोनू गोयल की हुई हत्या के मामले में शुरु हुआ बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आंदोलित कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को अंता कस्बे में किया गया। बंद पूर्ण रूप से सफल रहा. इस दौरान बंद को सभी व्यापारियों का समर्थन मिला।

वहीं पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा और यातायात जैसी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बंद पूर्ण रूप से सफल होने के कारण लोग चाय पानी के लिए तरसते नजर आए।  इस दौरान बंद को सफल बनाने के लिए जुलूस के रूप में घूमकर व टायरों को जलाकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि जब तक सभी दोषी लोगों को गिरफ्तार कर मृतक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे इसी तरह के आंदोलन को जारी रखेंगे।

दूसरी तरफ चिकित्सालय परिसर में मृतक के परिजनों और कांग्रेस नेताओं द्वारा मोर्चरी के पास दिया जा रहा धरना शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रहने से शव को चौथे दिन भी नही उठाया जा सका।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !