
उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में करिश्माई प्रदर्शन करने को आतुर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की टीम नये कलेवर में लखनऊ के एयरपोर्ट के रोड शो कर रही है। टीम में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर के साथ सीएम कैंडीडेट शीला दीक्षित तथा चुनाव प्रबंधन के लिए जिम्मेदार डॉ. संजय सिंह, प्रमोद तिवारी सहित अन्य पूर्व केंद्रीय मंत्री भी हैं। पार्टी के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के कारण इस रोड शो में शामिल नहीं हो सके हैं।
रोड शो आज जैसे ही लखनऊ एयरपोर्ट से बाहर निकला तो एयरपोर्ट तिराहे के पास मैटाडोर पर बने अस्थाई मंच से शीला दीक्षित लोगों को संबोधित करने लगीं। इसी बीच भीड़ होने के कारण अस्थाई मंच टूट गया। शीला दीक्षित के पैरों में हल्की चोट भी आई है, लेकिन वह रोड शो में शामिल हो गई हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नयी टीम दिन में 12 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंची। इनके बाहर निकलने में करीब एक घंटा का समय लग गया। इसके बाद अलग-अलग वाहनों में नेता सवार हो गये। सांसद प्रमोद तिवारी को समन्वय समिति व सांसद संजय सिंह को चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपी गयी है।
यह दोनों दिग्गज भी रोड शो में हैं। रोड शो लखनऊ एयरपोर्ट तिराहा, कृष्णानगर, अवध हास्पिटल चौराहा, पकरी का पुल, मजार चौराहा, कैलाशपुरी मोड़, मेजर यदुनाथ चौराहा, लोको पुलिस चौकी चौराहा से छत्तेवाले पुल के नीचे, केकेसी कालेज, पीसीएफ बिल्डिंग, छितवापुर चौकी, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिंगटन चौराहा से विधानसभा के सामने से होते हुए हजरतगंज चौराहा पहुंचेगा। यह सभी नेता यहां महात्मा गांधी, डॉ.अंबेडकर व सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।