
नोटिस में राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, मायावती, प्रकाश करात, शरद पवार और सुधाकर रेड्डी को जवाब नहीं देने पर कार्यकर्ताओं द्वारा दाखिल मामलों में उनके समक्ष पेश होने को कहा है। यह नोटिस तब जारी किया गया जब शिकायतकर्ता आरके जैन ने आरोपी लगाया कि आयोग के रजिस्ट्रार ने 6 राष्ट्रीय दलों के खिलाफ उनकी शिकायतें निपटाने में दोहरे मापदंड अपनाए।
मालूम हो कि सूचना आयोग ने 2013 में भाजपा, कांग्रेस, बसपा, राकांपा, माकपा और भाकपा को जवाबदेह घोषित किया था। इसके बाद 2014 में जैन ने आरटीआई के माध्यम ने पार्टियों से उनके चंदे, आतंरिक चुनाव जैसी कई जानकारियां मांगी थी लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया। इसी से नाराज जैन ने यह शिकायत दर्ज करवाई। नोटिस के चलते अब इन नेताओं को 22 जुलाई को आयोग की पूर्ण पीठ के सामने पेश होने के लिए कहा गया।