बाबूलाल विवाद में हुआ नजमा और सिद्धेश्वरा का इस्तीफा

भोपाल। फार्मूला 75 के तहत हटाए गए मप्र के मंत्री बाबूलाल गौर एवं सरताज सिंह के समर्थन में उमड़े विरोध ने अंतत: हाईकमान को झुकने पर मजबूर कर ही दिया और मोदी मंत्रीमंडल से दो मंत्रियों- नजमा हेपतुल्लाह और जीएम सिद्धेश्वरा से भी इस्तीफा मांग लिया गया। ये दोनों मंत्री भी 75 पार कर चुके थे। अब मोदी मंत्रीमंडल में केवल कलराज मिश्र 75 पार के मंत्री रह गए हैं। देखना यह है कि कलराज के मामले हाईकमान क्या कर पाता है। 

नजमा हेपतुल्ला के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का काम अब राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी देखेंगे। जबकि सिद्धेश्वरा की जगह बाबुल सुप्रियो भारी उद्योग मंत्रालय का राज्यमंत्री बनाया गया है

देश से बाहर थे दोनों मंत्री, इसीलिए नहीं हुआ था इस्तीफा
सूत्र बता रहे हैं कि मोदी कैबिनेट विस्तार के वक्त नजमा और सिद्धेश्वरा का इस्तीफा इसलिये नहीं हो पाया था कि तब दोनों देश से बाहर थे। 

अभी कलराज बचे हैं
नजमा हेपतुल्लाह और सिद्धेश्वरा का इस्तीफा हो चुका है। बचे हैं कलराज मिश्र। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें हटा कर मोदी सरकार यूपी के ब्राह्मण वोटों को नाराज करने की खतरा मोल लेगी ऐसा तो लगता नहीं है। अब देखना यह है कि कलराज के साथ सरकार क्या करती है ?
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!