कटनी। कृषि उपज मंडी कार्यालय से लगभग 103 फाइलें चोरी होने का मामला सामने आया है जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले को लेकर विभाग के अधिकारियों ने कुठला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बता दें कि मध्य प्रदेश में कृषि उपज मंडी में दूसरी सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी कटनी कही जाती है। यहां पर आस पास के करीब 20 जिलों से किसान अपनी उपज बेचते हैं और 200 से अधिक मिलर्स का कारोबार इसी मंडी से होता है। यहां से खाद्यानों का व्यापार देश-विदेश में भी होता है जिससे अनुमानित 1000 करोड़ कीमत का टर्न ओवर किया जाता है। इसमें कृषि उपज मंडी को करीब 15-20 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त होता है।
कृषि उपज मंडी के लेखा सत्यापन शाखा से एक या दो नहीं बल्कि 103 फाइलें गायब की जा चुकी हैं। चोरी हुई फाइलों में व्यापारियों के क्रय-विक्रय सम्बन्धी लेखा-जोखा निर्धारण करके मंडी शुल्क लिया जाता है।
पूर्व में कई व्यापारियों की फर्मों से करोड़ों रुपये की राजस्व की रिकवरी को लेकर मामला विधानसभा में भी पहुंचा था जिस पर मंडी बोर्ड द्वारा कड़ाई से कार्रवाई की बात कही गई थी। लेकिन, कार्रवाई से पहले ही फाइलें गायब हो गई हैं। ऐसे में विभाग पर व्यापारियों के साथ मिलीभगत करने का आरोप भी लग रहा है।
बहरहाल कृषि उपज मंडी के सचिव करुणेश कुमार तिवारी ने कुठला थाना पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।