
घटना के बाद महिला एकत्रित होकर संस्था के प्राचार्य उमेश पेंढ़ारकर के पास जा पहुंची और वहां उन्होंने प्रोफेसर पर कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन आरोपी के खिलाफ किसी भी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया। अब सभी परेशान महिलाओं ने नाना खेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
शिकायकर्ता महिलाओं का आरोप हैं कि, इससे पहले प्रो. पांडे ने प्रो. आरवी गायकवाड़ और डॉ. एससी सोलंकी के साथ मारपीट भी कर दी थी। इनके अलावा वे कुछ अन्य प्रोफेसरों के साथ भी झूमाझटकी कर चुके हैं। इन महिलाओं में राजमणी ठाकुर, शिल्पी पंजाबी, अर्चनासिंह, चित्रा गुप्ता, हेमा सुखवानी, रचना स्थापक, ज्योति सोलंकी, कमलकांता और योगिता गायकवाड़ आदि शामिल थीं।
नानाखेड़ा थाने के पुलिसकर्मी जसवंत सिंह परमार ने बताया कि, पूर्व में भी एक बार प्रो. पांडे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी. एएसआई जसवंतसिंह परमार ने भरोसा दिलाया कि मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे।