मां बगुलामुखी की शरण में उत्तराखंड की महारानी | BJP MP Mala Rajya Laxmi Shah News

आगर मालवा। उत्तराखंड की महारानी और टेहरी गढ़वाल से भाजपा सांसद मालाराज्य लक्ष्मी शाह प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगुलामुखी मंदिर पहुंचीं। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में नलखेड़ा स्थित मंदिर में सांसद ने हवन और पूजन किया।

जिले के नलखेड़ा स्थित यह मां बगुलामुखी मंदिर पूरे देश में तांत्रिक स्‍थली के रूप प्रसिद्ध है। यहां पहले भी राजनीतिक संकटों से घिरे कई बड़े राजनेता हवन-पूजन कर चुके हैं। कहा जाता है कि इस मंदिर में हवन-पूजन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और शत्रुनाशक यज्ञ करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्‍त होती है।

उत्‍तराखण्‍ड की महारानी ने भी मां बगुलामुखी माता की पूजा कर शत्रुनाशक यज्ञ किया। इस यज्ञ में मिर्चियों की आहूतियां दी गईं। महारानी मालाराज्य लक्ष्मी शाह उज्‍जैन सड़क मार्ग से नलखेड़ा पहुंचीं थी। इससे पहले भी वे मां बगुलामुखी मंदिर में पूजा-पाठ करने आ चुकी हैं।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पूर्व भी समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह और प्रसिद्ध अभिनेत्री जयाप्रदा, प्रधानमंत्री के भाई सोमनाथ मोदी, उत्‍तराखण्‍ड के सीएम हरीश रावत के भाई जगदीश रावत और एमपी के जनसंपर्क मंत्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल ने भी इस मंदिर में पूजा और हवन किया था। इसके अलावा भी कई जाने-माने नेता और अभिनेता इस प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगुलामुखी के मंदिर में आते रहते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!