
सीबीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार पॉलीस के नाम पर एलआईसी के अधिकारी लोगों के साथ फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। सीबीआई को लंबे समय से फर्जीवाड़े की शिकायत मिल रही थी, जिसके आधार पर मंगलवार को एलआईसी के 11 अधिकारियों के घर पर कार्रवाई की गई।
इसमें कई तरह के फर्जीवाड़े बताए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं से प्रीमियम लेकर फर्जी पॉलिसियां जारी कर दी गईं। तारीखों में बदलाव करके कई घोटाले किए गए। मर चुके लोगों का बीमा करके क्लेम निकाल लिया गया। फिलहाल छापामार कार्रवाई शुरू हुई है। हम इस मामले में विस्तृत जानकारी देते रहेंगे। ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए bhopalsamachar.com