
कोलार रोड निवासी ओम शिव शक्ति सेवा मंडल दिल्ली की भोपाल शाखा प्रभारी राहुल श्रीवास्तव ने जम्मू से बताया कि उनके साथ भोपाल के करीब डेढ़ सौ लोग यहां मौजूद हैं। सभी तीन दिन से यहां रुके हुए हैं। खाने-पाने व रहने की भी परेशानी हो रही हैं। कोई धर्मशाला में रुका है, तो कोई होटलों में। यात्रा मार्ग पर बालटाल में मौजूद मंडीदीप नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विपिन भार्गव ने बताया कि उनके साथ यहां सौ से ज्यादा लोग हैं। सभी को पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया है। यहां असुरक्षा का माहौल है।
आज मालवा एक्सप्रेस से रवाना होगा जत्था
इधर,ओम शिव शक्ति सेवा मंडल भोपाल के सचिव रिंकू भटेजा की अगुवाई में सोमवार को अब तक का सबसे बड़ा चार सौ से अधिक लोगों का जत्था शाम 5 बजे मालवा एक्सप्रेस से रवाना होगा। भटेजा ने बताया कि रविवार को उनके मंडल की ओर से राजभवन पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन राज्यपाल राम नरेश यादव को सौंपा। इसमें अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय पुलिस की बजाए सेना के हवाले करने की मांग की।