कश्मीर हिंसा: पाकिस्तान ने 5 शक्तिशाली देशों से मांगी मदद | Kashmir violence

नईदिल्ली। कश्मीर में चल रहे पाकिस्तान पोषित प्रदर्शन में पाकिस्तानी सरकार डबल गेम खेल रही है। यहां कश्मीर में प्रदर्शनकारियों को बरगलाकर हिंसा को घातक बनाया जा रहा है और वहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के पांच स्थायी सदस्य देशों (पी-5) के सामने जाकर कश्मीर में तनावपूर्ण हालात का संज्ञान लेने की अपील कर रहा है। पाकिस्तान दावा कर रहा है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई 'मानवाधिकारों का हनन' है। 

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा कि विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी ने चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के राजदूतों को कश्मीर के हालात की जानकारी दी। एफओ ने एक बयान में कहा, 'उन्होंने (चौधरी ने) भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा आम लोगों की जघन्य हत्या और उनके अन्य मौलिक मानवाधिकारों के हनन के मुद्दे पर पाकिस्तान की गंभीर चिंता जाहिर की।'

चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों से अपील की कि वे 'हालात की गंभीरता पर गौर करें, भारत से कश्मीर के लोगों के मानवाधिकार का सम्मान करने और जम्मू-कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करने की अपील करें।'
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!