
कटनी जिले के तहसील बरही में जमीन संबंधी प्रकरण में अनियमितता पर तत्कालीन तहसीलदारों और पटवारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। श्री गुप्ता ने तत्कालीन तहसीलदार श्री एस.के. गर्ग, श्री आर.पी. अग्रवाल और श्री आर.बी. द्विवेदी को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह पटवारी श्री नत्थूलाल रावत, श्री संतोष दुबे सीनियर, श्री संतोष दुबे जूनियर, श्री सुदखदेव सिंह भवेदी और श्री गणेश पाण्डेय को भी निलंबित करने की कार्यवाही की जा रही है।
राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता के निर्देश पर प्रमुख राजस्व आयुक्त श्री के.के. खरे ने जिला मुरैना की केलारस तहसील के तहसीलदार श्री सर्वेश यादव को फर्जी नामांतरण करने के कारण तत्काल प्रभाव से आज निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में श्री यादव का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय चम्बल संभाग (मुरैना) नियत किया गया है।