25 जुलाई को विधानसभा घेरेंगे मप्र के अध्यापक

0
सिवनी। शिक्षा विभाग में संविलियन और छटवें वेतनमान की माँग को लेकर अध्यापक संवर्ग में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। अध्यापक संवर्ग अब सरकार से आरपार की लड़ाई का मन बना चुका है इसी कड़ी में 17 जुलाई को पुरे प्रदेश में जिला स्तर पर धरना और रैली निकाल कर राज्य अध्यापक संघ की जिला इकाई ने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।

राज्य अध्यापक संघ ब्लाक सिवनी के कार्यकारी अध्यक्ष गजेन्द्र बघेल ने बताया की 1998 से अल्प वेतन में काम करने वाले शिक्षाकर्मियों के लिए सरकार ने 2007 में अध्यापक संवर्ग का गठन तो कर दिया मगर आज तक उनको शिक्षको का दर्जा नहीं मिल पाया है अध्यापक आज भी शिक्षा विभाग में संविलयन के लिए आंदोलनरत है। शासन के द्वारा लगातार उनके साथ दोयम दर्जे का व्यव्हार किया जा रहा है। छटवें वेतनमान के नाम पर विषंगति पूर्ण गणना पत्रक जारी किया जाता है जो की शिक्षा विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही को उजागर करता है। 18 वर्षो की सेवा के बाद भी अध्यापक संवर्ग के लिये ट्रांसफर की नीति नहीं बनाई गई है।मध्यप्रदेश शासन ने पशु पक्षियों से लेकर मजदूरो, वृद्धों तक बीमा कर दिया है परन्तु अध्यापक का आज तक बीमा नहीं कराया गया है।

सरकार के द्वारा 2011 से अध्यापक संवर्ग के लिए अंशदायी पेंशन का प्रावधान किया गया है परंतु उसका कोई विधिवत लेखा जोखा संधारित नहीं हो रहा है ,पिछले 18 महीनों से सरकार ने अंशदान की राशि खातों में जमा नहीं कराइ है। जिससे अधयपकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है और भविष्य में इस योजना में बड़े घोटाले की सम्भावना लग रही है !सरकार आज तक वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति नहीं कर पाई है। 

पिछले तीन सालों से राज्य शिक्षा सेवा का गठन अधर में लटका हुआ है। अध्यापकों का दमन करने के लिए शासन के द्वारा बिना किसी सहमति के ई-अटेंडेन्स लगाने हेतु दबाब बनाया जा रहा है जो की अंग्रेजी शासन की याद दिलाता है। 

सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैये से अध्यापक जगत अत्यधिक नाराज है और अपनी मांगो को मनवाने के लिए 25 जुलाई को भोपाल में जंगी प्रदर्शन करने का मन बना चुका है। जिला अध्यक्ष विपनेश जैन इस सम्बन्ध में बताया की सिवनी जिले से हजारों की संख्या अध्यापक विभिन्न साधनों से भोपाल के लिए कूच करेंगे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!