इंदौर के अध्यापकों ने खून से लिखा 25 फीट लम्बा ज्ञापन | Adhyapak News

इंदौर। अपनी मांगों को लेकर अध्यापकों ने शुक्रवार को कृष्णपुरा छत्री पर 25 फीट लंबा ज्ञापन खून से लिखा, जिसे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। अध्यापक अधिकार मंच के प्रदेश संयोजक भारत भार्गव, प्रहलाद ठाकुर, वीके शुक्ला, देवेंद्र शर्मा, संजय भार्गव, संजय आंजना, मुकेश परमार, रुपेश शर्मा व पायल परदेशी ने बताया कि सरकार को कई बार आवेदन दिए। धरना प्रदर्शन किया। भूख हड़ताल भी की, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई इसलिए अब खून से ज्ञापन लिखा है। इसमें आगाह किया जा रहा है कि अब शोषण व आर्थिक अत्याचार सहन नहीं किया जाएगा।

यह है प्रमुख मांगे
छठे वेतनमान के लाभ का विसंगतिरहित गणना पत्रक बिना देरी के जारी किया जाए। इसका लाभ 1 जनवरी 2016 के बजाए 1 जनवरी 2006 से दिया जाए।
एम शिक्षा मित्र योजना को जारी रखने के लिए सभी अध्यापकों, संविदा शिक्षकों और गुरुजियों को मोबाइल फोन व हर माह नेट का रिचार्ज के लिए राशि दी जाए।
सभी अध्यापकों, संविदा शिक्षकों और गुरुजियों का भेद खत्म कर शिक्षक के समान वेतनमान व सुविधाओं के साथ शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का दर्जा दिया जाए।
सभी संवर्ग को नियमित पेंशन, बीमा, ग्रेजुएटी व गृह भाड़ा भत्ते सहित सुविधाओं का लाभ दिया जाए।

ऐसे लिखा खून से ज्ञापन
ज्ञापन लिखने में करीब दो सौ अध्यापक शामिल थे। खून टेस्ट करने वाली करीब 80 स्लाइड से 80 अध्यापकों का प्रायवेट डॉक्टरों से निकलवाया। इसके बाद स्लाइड से खून लेकर ब्रश से करीब 7 मोटी ड्राईंग शीट पर ज्ञापन लिखा गया। इसका रंगीन प्रिंट निकालकर पोस्ट किया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!