जमशेदपुर/झारखंड। यहां एक 45 साल की महिला ने बेटे की चाहत में 25 वर्षीय रिश्तेदार को प्यार के जाल में फंसाया, फिर उससे शारीरिक संबंध बनाए। लगातार 2 साल तक वो कोशिश करती रही लेकिन जब कुछ नहीं हुआ तो उसने पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया। महिला के प्यार में पागल युवक ने बेवफाई बर्दाश्त नहीं की और महिला की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार खेमलता को कोई संतान नहीं थी। बच्चे की चाहत में खेमलता ने दूर के रिश्तेदार विनय कुमार से संबंध बनाना शुरू कर दिए। दो साल तक शारीरिक संबंध होने पर भी बच्चा होने की कोई आस नहीं दिखने पर खेमलता ने विनय से संबंध नहीं रखने की ठानी।
आरोपी ने बताया कि वो 28 जून को अपनी आंटी के घर गया और फिर दोनों ने संबंध बनाए। इसके बाद महिला ने कहा कि वो उससे और रिश्ता रखना नहीं चाहती। उसकी बात सुन आरोपी को गुस्सा आ गया और उसकी हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने घर में फैले खून को साफ करने का प्रयास किया। इसके बाद फरार हो गया। वह अंतिम संस्कार में भी शामिल हुआ, ताकि किसी को उस पर शक ना हो। पुलिस ने अरेस्ट युवक के पास से ट्रेन का टिकट भी बरामद किया है।
कहानी पुलिस सूत्रों पर आधारित।