
विगत एक माह की अवधि में 15 से अधिक जिलों में रैलियों का सफल आयोजन सभी सामाजिक संगठनों के सहयोग से संस्था द्वारा किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त विभिन्न जिलों में हस्ताक्षर अभियान तथा अन्य गतिविधियॉ भी सतत् की जा रही है। प्रदेश भर में संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों से व्यापक जन जागरूकता उत्पन्न हुई है तथा संस्था के विभिन्न कार्यक्रमों में सामाजिक संगठनों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ है। जो यह स्पष्ट करता है कि सामान्य पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग अब अपने साथ हो रहे अन्याय के विरूद्ध उठ खड़ा हुआ है।
संस्था लगातार शासन से यह अपेक्षा कर रही है कि संविधान का सम्मान करते हुये सम्भाव से प्रदेश के सभी वर्गो से न्याय किया जावे एवं एक वर्ग विशेष के पक्ष में अनावश्यक पक्षपात निहित स्वार्थो के चलते न किया जावे। शासन द्वारा ऐसा न किये जाने पर संस्था अपना अभियान अनवरत जारी रखेगी।