
जानकारी के मुताबिक, रहली के पटना बुजुर्ग गांव में मौसम खराब होने की वजह से बिजली चली गई थी, जिस वजह से पूरे गांव में ही अंधेरा पसरा हुआ था। इस अंधेरे का फायदा उठाते हुए डकैतों ने एक परिवार को अपना शिकार बना लिया।
डकैतों ने लूट को अंजाम देने के लिए परिवार के एक साथ बने तीन घरों को अपना निशाना बनाया। इस दौरान उन्होंने घर में मौजूद लोगों पर जानलेवा हमले भी किए। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि डकैतों ने इन घरों से लाखों के जेवरात लूटे हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।