Paybuks: मप्र के व्यापारियों को चूना लगाकर फरार

रतलाम। बेंगलुरु की कंपनी PayBuks Digital Wallet Pvt Ltd मप्र के करीब दर्जनभर व्यापारियों को चूना लगाकर फरार हो गई है। कंपनी के जोनल हेड ने कंपनी संचालकों के खिलाफ यहां मामला दर्ज कराया है। 

पेबक्स कंपनी ने वर्चुअल कार्ड, मोबाइल वॉलेट जैसी ऑनलाइन सेवा के नाम पर करीब 16 लाख की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया है। इस कंपनी ने पहले तो रतलाम के गौतम गोयल को जोनल हेड बनाकर अपने झांसे में लिया और उसकी मदद से कंपनी ने एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अपने रिटेलरों और डिस्ट्रीब्यूटर्स नियुक्त किए। पेबक्स कंपनी ने अप्रैल-मई माह में काम शुरू किया और एक माह में 36 लाख का ट्रांजेक्शन भी किया।

इसी बीच रिटेलरों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बीच अपना विश्वास जमाने के लिए कंपनी ने इन लोगों को 20 लाख रुपए का पेमेंट भी किया, लेकिन कुछ दिनों के बाद नुकसान बताकर काम समेट लिया और सर्वर भी बंद कर दिए। इस तरह कंपनी ने रिटेलरों और डिस्ट्रीब्यूटर्स से कुल 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर डाली।

वर्तमान में कंपनी की वेबसाईट तो शुरू है, लेकिन सभी जिम्मेदारों के फ़ोन बंद हैं। कंपनी के जोनल हेड गौतम गोयल की मानें तो ये कंपनी पहले भी बिहार और उड़ीसा जैसे राज्यों में भी इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुकी है।  दीनदयाल नगर थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार ने बताया कि, पेबक्स कंपनी के फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद जोनल हेड गौतम गोयल ने कंपनी के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस जल्द ही अपनी एक टीम बेंगलुरु और चेन्नई के लिए भी रवाना करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!