नीमच में भाजपाईयों ने दलित नेता को पटककर पीटा

नीमच। नीमच मे आज उस समय बड़ा बवाल हो गया जब मेसी फर्गुसन चौराहा पर बड़ी संख्‍या मे भाजपाई अपने पूर्व विधायक खुमानसिंह शिवाजी की मूर्ति लगाने पहुंचे। मूर्ति लगाए जाने की खबर पर दलित आक्रोशित हो गये क्‍योंकि वे यहां पर बाबा साहब भीमराव अम्‍बेडकर की मूर्ति लगाने की मांग करते रहे हैं। ऐसे मे दलित नेता गजेन्‍द्र यादव जब मौके पर पहुंचे ओर शिवाजी की मूर्ति का विरोध करने लगे तो वहां मौजूद भाजपाईयों ने दलित नेता गजेन्‍द्र यादव की जमकर पीटाई लगा दी। 

दलित नेता प्रभुलाल चंदेल का कहना था कि इस जगह बाबा साहब की मूर्ति प्रस्‍तावित है जबकि भाजपाई प्रशासन का दुरूपयोग करके दलितों पर अत्‍याचार कर रही है। वहीं भाजपा जिला महामंत्री का कहना था कि बाबा साहब के नाम पर कुछ लोग शहर की फिजा खराब करने मे लगे है और दलित कार्ड खेल रहे है ये बाबा साहब के नाम पर राजनेतिक रोटीयां सेक रहें है। पुलिस ने कुछ दलित नेताओ को भी हिरासत मे लिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तेनात कर दिया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!