
जानकारी अनुसार शंभुलाल पिता बिहारी लाल धाकड़ निवासी वैभव नगर पानी की टंकी के पास बने कमरे में रह रहा था। शंभुलाल को उक्त कमरे से हटाने के लिए नपा अमला वैभव नगर पहुंचा और कमरे से सामान निकाला कर बाहर फैंक दिया तो युवक ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया। गले पर चाकू लगा लिया आत्म हत्या की धमकी देने लगा। फिर उसने कलेक्टर के नाम मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को एक सुसाइड नोट भी लिखा। नोट में कालोनाइजर, पड़ोसियों व कुछ अधिकारियों को सुसाइड का कारण बताया। मौके पर डायल 100 भी पहुंची गई है। शंभुलाल ने अपने आप को 12 बजे कमरे में बंद किया था। समाचार लिखे जाने तक 5 घंटे बाद भी वह कमरे से बाहर नहीं निकला है।
इधर अतिक्रमण खाली करवाने आए अमले का कहना था कि यह भूमि नगर पालिका स्वामीत्व की है। युवक ने जबरदस्ती कब्जा जमा रखा है। इसलिए मकान खाली करवाने आए हैं।
तो शंभुलाल का कहना है कि डायर्वशन के नाम पर नगरपालिका ने मेरी जमीन जबरदस्ती हथिया चाहती है। इस संबंध का कोर्ट में वाद भी चल रहा है। उसका निराकरण हुआ नहीं और मकान खाली करवाने आ गए।