पंचायत का फरमान: हमारी बेटी ना लौटी तो तुम्हारी बेटी उठा ले जाएंगे

Bhopal Samachar
उत्तरप्रदेश। बागपत मे एक बार फिर पंचायत का तुगलकी फरमान सामने आया है। लडकी को भगाकर ले जाने के मामले मे जोहडी गांव मे हुई पंचायत ने फैसला लिया है कि अगर अगले चार दिनों में आरोपी युवक लड़की को लेकर गांव मे वापस नहीं आता तो उसके परिवार की एक लड़की को उठा लिया जाएगा।

पंचो ने फैसला सुनाते हुए कहा कि लड़की के बदले लडकी। आरोपी अगर नहीं आता तो उसकी बहन के साथ बुरा व्यवहार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिन पहले गांव के ही एक युवक के साथ लड़की प्रेम प्रसंग के चलते गांव से चली गई थी। जिसको लेकर मंगलवार को बिनोली थाना क्षेत्र के जोहडी गांव में ये पंचायत हुई।

वहीं जब लड़की के मामले मे पंचायत के बारे मे एडिशनल एसपी अजीजुलहक से पूछा गया तो उन्होंने पंचायत होने से इनकार किया और पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि पुलिस मामले मे जांच कर रही है। जल्द पीड़ित लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक का नाम सोनू बताया जा रहा है, जो बीती 14 तारीख को कश्यप समाज की लड़की को बहला फुसलाकर ले गया था। 

स्थानीय थाना बिनोली में पीड़ित परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए लड़की की बरामदगी की गुहार लगाई थी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर केस दर्ज तो कर लिया है लेकिन आज तक लड़की बरामद नहीं हो पाई है। लड़की बरामद न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में पंचायत कर ये तुगलकी फैसला सुनाया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!