
पंचो ने फैसला सुनाते हुए कहा कि लड़की के बदले लडकी। आरोपी अगर नहीं आता तो उसकी बहन के साथ बुरा व्यवहार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिन पहले गांव के ही एक युवक के साथ लड़की प्रेम प्रसंग के चलते गांव से चली गई थी। जिसको लेकर मंगलवार को बिनोली थाना क्षेत्र के जोहडी गांव में ये पंचायत हुई।
वहीं जब लड़की के मामले मे पंचायत के बारे मे एडिशनल एसपी अजीजुलहक से पूछा गया तो उन्होंने पंचायत होने से इनकार किया और पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि पुलिस मामले मे जांच कर रही है। जल्द पीड़ित लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने वाले युवक का नाम सोनू बताया जा रहा है, जो बीती 14 तारीख को कश्यप समाज की लड़की को बहला फुसलाकर ले गया था।
स्थानीय थाना बिनोली में पीड़ित परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए लड़की की बरामदगी की गुहार लगाई थी। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर केस दर्ज तो कर लिया है लेकिन आज तक लड़की बरामद नहीं हो पाई है। लड़की बरामद न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने मंगलवार को गांव में पंचायत कर ये तुगलकी फैसला सुनाया है।