
प्रणाली का प्रस्तुतिकरण देते हुए महानिदेशक होमगार्डस् श्री मैथिलीशरण गुप्त ने बताया कि आपदा में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1079 संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रदेश में एक लाख दस हजार सिविल डिफेंस वालेंटियर को अलग अलग तरह की आपदा पूर्ण परिस्थितियों में राहत पहुंचाने और फस्टएड देने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। आपदा के समय उपयोग में आ सकने वाले स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूल - कॉलेज, वेयर हाउस जैसे बड़े भवन, सुरक्षित पेयजल स्त्रोतों, विद्युत आपूर्ति केंद्रों को जिलावार सूचीबद्ध किया गया है। आपदा में काम आ सकने वाले दस लाख निजी वाहनों को भी प्रणाली से जोड़ा गया है।
आपदा की स्थिति में यह प्रणाली आपदा स्थल के आसपास के शासकीय तथा अशासकीय संगठनों, सामाजिक संस्थाओं को वेबसाइट - मोबाइल से सूचना प्रेषित करेगी साथ ही स्थानीय प्रशिक्षित वालेंटियर को भी स्थल पर तुरंत पहुंचने का संदेश देगी । मुख्य सचिव ने इस प्रणाली का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षण प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश भी दिए। प्रस्तुतिकरण के दौरान अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव गृह श्री बी. पी. सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।