मप्र में आपदा राहत के लिए टोल फ्री नंबर | MP DISASTER RELIEF TOLL FREE NUMBER

भोपाल। प्रदेश में बाढ़, आंधी तूफान, रेल सड़क दुर्घटना, भूकंप, आगजनी, रासायनिक-गैस रिसाव जैसी आपदा से न्यूनतम समय में प्रभावी तरीके से सहायता पहुंचाने के लिए विकसित की जा रही राज्य आपदा कमांड प्रतिक्रिया एवं निगरानी प्रणाली का प्रस्तुतिकरण मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा के समक्ष किया गया। प्रदेश को सुरक्षित और आपदा का सामना करने में सक्षम व समर्थ राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित की जा रही इस प्रणाली में समस्त शासकीय, अशासकीय संसाधनों, सामाजिक - परोपकारी संगठनों तथा स्व प्रेरणा से आपदा में सहायता के लिए आगे आने वाले व्यक्तियों को जोड़ा गया है ।

प्रणाली का प्रस्तुतिकरण देते हुए महानिदेशक होमगार्डस् श्री मैथिलीशरण गुप्त ने बताया कि आपदा में सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1079 संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत प्रदेश में एक लाख दस हजार सिविल डिफेंस वालेंटियर को अलग अलग तरह की आपदा पूर्ण परिस्थितियों में राहत पहुंचाने और फस्टएड देने का प्रशिक्षण दिया जायेगा। आपदा के समय उपयोग में आ सकने वाले स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूल - कॉलेज, वेयर हाउस जैसे बड़े भवन, सुरक्षित पेयजल स्त्रोतों, विद्युत आपूर्ति केंद्रों को जिलावार सूचीबद्ध किया गया है। आपदा में काम आ सकने वाले दस लाख निजी वाहनों को भी प्रणाली से जोड़ा गया है।

आपदा की स्थिति में यह प्रणाली आपदा स्थल के आसपास के शासकीय तथा अशासकीय संगठनों, सामाजिक संस्थाओं को वेबसाइट - मोबाइल से सूचना प्रेषित करेगी साथ ही स्थानीय प्रशिक्षित वालेंटियर को भी स्थल पर तुरंत पहुंचने का संदेश देगी । मुख्य सचिव ने इस प्रणाली का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने की आवश्यकता बताई। उन्होंने प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जिलों में प्राथमिकता के आधार पर प्रशिक्षण प्रक्रिया आरंभ करने के निर्देश भी दिए। प्रस्तुतिकरण के दौरान अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव गृह श्री बी. पी. सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!