IAS प्रभांशु कमल को प्रमोशन, 2 IAS को अतिरिक्त प्रभार, 2 अन्य रिटायर

भोपाल। मप्र शासन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रभांशु कमल को अपर मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया है। श्री कमल के पास यथावत चिकित्सा शिक्षा विभाग का दायित्व रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने आज यह आदेश जारी किया। 

2 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार
मप्र शासन ने आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा सचिव सामाजिक न्याय श्री मनोहर अगनानी को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण तथा विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी-सह-संचालक विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया है। प्रमुख सचिव पशुपालन श्री अश्विनी कुमार राय को वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

2 आईएएस रिटायर 
मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा ने अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण और विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति विभाग श्री राकेश अग्रवाल और प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण और मत्स्य-विकास विभाग श्री अरुण तिवारी को आज मंत्रालय स्थित उनके कक्ष में जाकर सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। श्री अग्रवाल और श्री तिवारी का आज सेवानिवृत्ति दिवस है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!