कर्मचारी कल्याण में 3 नए सदस्य | डॉ. अशोक डायरेक्टर मेडिको | यादव सचिव पिछड़ा वर्ग आयोग

भोपाल। मप्र शासन ने मध्यप्रदेश मेडिको लीगल संस्थान के संयुक्त संचालक/प्राध्यापक डॉ. अशोक शर्मा को संचालक, मेडिको लीगल संस्थान का अतिरिकत प्रभार सौंपा है। संचालक डॉ. डी.एस. बड़कुल के सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप डॉ. शर्मा को वर्तमान दायित्व के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

राज्य शासन ने श्री रमेशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में गठित मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति में 3 सदस्य को मनोनीत किया है। मनोनीत सदस्यों में किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सहायक संचालक श्री बी.एल. शाक्य, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खण्डवा के लेखापाल श्री डी.पी. सोनी और गृह विभाग मंत्रालय के सहायक ग्रेड-2 श्री शिवपाल सिंह शामिल हैं।

राज्य शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री प्रताप नारायण यादव को उप सचिव राज्य निर्वाचन आयोग से स्थानांतरित करते हुए सचिव मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पद पर नियुक्त किया है। श्री यादव को सचिव मध्यप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!