
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर का रहमान बेग जनपद पंचायतों में शिक्षाकर्मियों की भर्ती के लिए फर्जी डीएड प्रमाण पत्र बनाता था जिसकी एसटीएफ को तलाश थी। रहमान इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद था जिसे एसटीएफ ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आज उसे सीजेएम की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर एसटीएफ के सुपुर्द किया गया।